शिक्षक एमएलसी चुनाव में तहसील क्षेत्र के 212 मतदाता अपना डालेंगे वोट
नगर में दस माध्यमिक और चार उच्च शिक्षण संस्थानों में हैं 132 मतदाता

कोंच/जालौन। इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक एमएलसी निर्वाचन 2023 के चुनाव को लेकर आगामी 30 जनवरी को वोट डाले जाएंगे जिसमें तहसील क्षेत्र के कोंच नगर व तहसील क्षेत्र के 212 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें कस्बे के दस माध्यमिक विद्यालयों व चार उच्च शिक्षण संस्थानों के 132 मतदाता शामिल हैं। सभी शिक्षक मतदाता खंड विकास कार्यालय कोंच में बनाए गये एकमात्र मतदान केंद्र पर सुबह 8 से लेकर शाम 4 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में बचे दस दलीय, शिक्षक संघ व निर्दलीय उम्मीदवारों को कोंच तहसील क्षेत्र के 212 मतदाता अपना वोट देंगे जिसमें अकेले कोंच नगर में दस माध्यमिक विद्यालय व चार डिग्री कॉलेजों के कुल 132 मतदाता हैं। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में 6, सूरज ज्ञान महाविद्यालय में 2, सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय में 9, अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में 8, अमरचंद्र माहेश्वरी इंटर कॉलेज में 11, सेठ विंद्रावन इंटर कॉलेज में 6, एसआरपी इंटर कॉलेज में 18, रामस्वरूप रावत इंटर कॉलेज में 6, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 23, सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज में 6, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में 3, नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज में 9, एसटीके बालिका इंटर कॉलिज में 17 व सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में 8 मतदाता हैं।
6 वर्षीय कार्यकाल के खंड शिक्षक एमएलसी के उक्त चुनाव में जनपद जालौन समेत प्रयागराज, झांसी, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर व ललितपुर के कुल 34 हजार 495 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतों की गिनती 2 फरवरी को की जाएगी। वहीं चुनाव में ताल ठोक रहे सपा के उम्मीदवार डॉ. सुरेंद्र पटेल, भाजपा के बाबूलाल तिवारी, माध्यमिक शिक्षक संघ के सुरेश त्रिपाठी, निर्दलीय अशोक राठौर, इमरान अहमद, उपेंद्र वर्मा, जगदीश प्रसाद व्यास, डॉ. प्रेमचंद्र यादव, लालमणी द्विवेदी, डॉ. हरिओम बादल अपने समर्थकों के साथ कोंच नगर व तहसील क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट मांगने में लगे हुए हैं।