विद्युत विभाग ने राजस्व वसूली के अलावा 35 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

कालपी/जालौन। सोमवार को स्थानीय नगर के मोहल्ला जुनैदपुरा में उपखंड अधिकारी आदर्श राज की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 10 हजार के ऊपर के 35 बकायेदारों के संयोजन काटने की कार्यवाही की गई।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि नगर में ऐसे लोग भारी संख्या में हैं जो विद्युत विभाग से कनेक्शन लेने के बाद बिलों की अदायगी करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को विभाग के द्वारा रडार में लिया गया है। इसी प्रकार 10 हजार से ऊपर के बकायेदारों के घरों में डोर टू डोर दस्तक दी जा रही है। साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं को हिदायत दी कि समय से विद्युत बिलों का भुगतान करके अनावश्यक परेशानियों से बचें।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए प्रत्येक दिन अलग-अलग ग्रामो तथा मोहल्लों में 4-4 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में अवर अभियंता अशोक कुमार, टीजीटू भूपेंद्र सिंह, रिंकू पोरवाल, दिलीप कुमार, फहामिद खान, अजय कुमार निगम आदि कर्मचारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।