उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
जलती लकड़ी मारकर घायल करने का लगाया आरोप

कोंच/जालौन। अलाव तापते समय जलती हुई लकड़ी सिर में मारकर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए युवक ने पुलिस से शिकायत की है।
मोहल्ला जवाहर नगर निवासी गौरव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सुबह लगभग नौ बजे वह अपने घर के बाहर दरवाजे पर अलाव जला रहा था तभी मुहल्ले का ही एक युवक भी वहां पर आकर अलाव तापने लगा। इसके बाद उक्त युवक जब अलाव बुझाने लगा तो उसने ऐसा करने से उसे मना किया जिस पर गुस्से में आकर उस युवक ने अलाव की जलती लकड़ी उठाकर सिर में मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गौरव ने बताया कि मौके पर पड़ोसियों को आता देख युवक गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। गौरव ने उक्त मामले को लेकर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।