19 विद्युत उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, 5 के खिलाफ हुई एफआईआर

कोंच (पीडी रिछारिया) बिलों की समुचित अदायगी नहीं कर रहे बिजली उपभोक्ताओं से कड़ाई से राजस्व वसूलने के लिए विभागीय टीम ने बुधवार को नगर में चेकिंग अभियान चलाया और बकाएदारी में 19 लोगों के कनेक्शन उड़ा दिए तथा पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग दो लाख रुपए राजस्व भी वसूला गया।
एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य के निर्देशन में अवर अभियंता रामू गुप्ता ने विभागीय कर्मचारियों के साथ नगर के मोहल्ला तिलक नगर में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 10 हजार रुपए से अधिक की बकाएदारी में 19 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जबकि दो लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई, वहीं पांच उपभोक्ताओं के पूर्व में काटे गए संयोजन बगैर अनुमति के जुड़े हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। चेकिंग टीम में उज्जवल तिवारी, रिंकू, प्रदीप, कन्हैयालाल आदि विभागीय कर्मी मौजूद रहे।