जालौन मंडी में भी हरीफली की लगी पहली बार बोली, किसानों में खुशी की लहर
जिलाधिकारी चांदनी सिंह की पहल से किसानों मे खुशी

जालौन (बृजेश उदैनिया) जिलाधिकारी की पहल से किसानों के चेहरे में दिखी खुशी की लहर, क्योंकि अब किसानों को अपनी हरी मटर की फली के भाव के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। और प्रतिदिन सुबह मंडियों में हरी मटर की फली की बोलियां लगाई जायेंगी। जिसके चलते सोमवार को जालौन मंडी में भी उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में हरी मटर की फली की बोली पहली बार लगाई गई।
जिलाधिकारी चांदनी सिंह की पहल से अब किसानों के चेहरों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब उन्हें अपनी हरी मटर की फली के भाव के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है और न ही उनके माल को बिचौलियों द्वारा ठगा जा सकता है। इतना ही नहीं अब किसान अपनी फसल की अच्छी कीमत लेकर खुशहाल रह सकेगा। किसान की हरी मटर के पैसे कोई भी बिचौलिया डकार नहीं पाएगा अब पूरी तरह किसान सुरक्षित रहेगा किसान अब अपने माल की पूरी धनराशि प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए प्रत्येक स्तर पर इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा। तथा प्रत्येक दिन सुबह सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में हरी मटर की फली की बोली लगाई जाएगी। जालौन मंडी में भी उपजिलाधिकारी सना अख्तर की मौजूदगी तथा मंडी सचिव वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों तक व्यापारियों की मौजूदगी में हरी मटर की फली की पहली बार बोली लगाई गई। मंडी में हरी मटर की बोली लगने पर किसानों में खुशी की लहर देखी गई।