उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में धांधली का लगाया आरोप, जांच की मांग

कोंच (पीडी रिछारिया) नगर पालिका परिषद द्वारा मोहल्ला तिलक नगर के नई बस्ती इलाके में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता को लेकर इलाकाई लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि निर्माण में बेहद घटिया किस्म के मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे चंद दिनों में ही सड़क के उखड़ जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

सड़क के अगल-बगल एजिंग बनाने में जो ईंटा लगाकर चुनाई की जा रही है उसमें सीमेंट की मात्रा नाममात्र की भी नहीं है। पैर की एक ठोकर से ईंटा निकल रहा है, यह स्थिति इस बात की चुगली कर रही है कहीं न कहीं सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। गौरतलब है कि 9 लाख के बजट से इस सड़क को बनाने का कार्य चल रहा है जिसमें साफतौर पर मानकों की अनदेखी की जा रही है। मोहल्ले के रहने वाले बट्टू खान व अवधेश कुशवाहा ने बताया, सड़क की गुणवत्ता अत्यंत खराब है जिसको लेकर उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से भी शिकायत की है ताकि पूरे मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके।

इस तरह का घटिया निर्माण वार्ड में होने ही नहीं देंगे : अवधेश
वार्ड के निवासी अवधेश कुशवाहा ने गुणवत्ता विहीन निर्माण पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने ईओ को भी दूरभाष पर अवगत कराया है कि निर्माण बेहद घटिया दर्जे का, एजिंग बनाने में मानकों की अनदेखी की जा रही है, ईंटा एक ठोकर में बाहर आ रहा है, ऐसा निर्माण वह वार्ड में होने ही नहीं देंगे।

बिल्कुल ही गड़बड़ काम हो रहा है, इसे रुकना चाहिए : बट्टू खान
इलाके के ही रहने वाले युवा बट्टू खान ने भी निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। कहा कि बहुत ही खराब निर्माण हो रहा है, सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। इस घटिया निर्माण को रुकवाने और अच्छा निर्माण कराने की जरूरत है ताकि लगे कि हां, वार्ड में विकास हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button