खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने कुठौंदा बुजुर्ग गांव का किया निरीक्षण

जालौन (बृजेश उदैनिया)। खंड विकास अधिकारी ने कुठौंदा बुर्जुग गांव में खेलकूद के मैदान आदि की शिकायत के निस्तारण के लिए जमीन का निरीक्षण करते हुए अस्थाई खेलकूद के मैदान बनाए जाने का ग्राम प्रधान को खलियान की जगह को समतल कराये जाने का आदेश दिया।
गांव के समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर द्वारा गांव में बच्चों की खेलकूद के लिए मैदान न होने की लगातार शिकायत करने पर मंगलवार को खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने उक्त शिकायत का निस्तारण करते हुए गांव का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने खलियान की जगह पर अस्थाई तौर पर खेलकूद के लिए उस जगह को समतल बनाए जाने का आदेश ग्राम प्रधान को देते हुए कहा कि उक्त जगह खलियान की है जिस पर कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकता है। अस्थाई तौर पर इसमें गड्डे तथा समतल जगह बनाकर बच्चो का खेलकूद शुरू कराएं जगह मिलने पर व्यायामशाला बनाई जाएगी।