त्रयोदशी पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल, कराया भोजन

कोंच (पीडी रिछारिया) स्वर्गीय श्रीमती राममूर्ति देवी गोयल की त्रयोदशी के अवसर पर सोमवार को उनके परिजनों ने दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में जाकर जरूरतमंदों को भोजन कराने के साथ साथ करीब एक सैकड़ा लोगों को कंबल भी बांटे। समिति की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
बगिया वाले परिवार की बुजुर्ग महिला श्रीमती राममूर्ति देवी का पिछले दिनों देहावसान हो गया था। सोमवार को उनकी त्रयोदशी के अवसर पर उनके परिजन दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में पहुंचे जहां उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन करा कर दक्षिणा दी तत्पश्चात सैकड़ा भर गरीबों को सर्दी में राहतबख्श कंबल वितरित कर उनकी दुआएं लीं। इस दौरान विनोद कुमार अग्रवाल, राजकुमार गोयल, योगेश, आनंद, लक्ष्मी देवी, शशिप्रभा, साधना, ईशा, सोनम, अनुराग, सचिन, कार्तिकेय, अग्रिम, श्रेष्ठ, आकाश छावला, सोनू शर्मा, गणेश लाक्षकार, श्रीकांत गुप्ता आदि मौजूद रहे। समाजसेवी राजीव अग्रवाल के निधन पर उनके पुत्र पारसमणि अग्रवाल ने भी आश्रम में जाकर जरूरतमंदों को भोजन कराया।