उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये

कुठौंद/जालौनउ० प्र० कौशल विकास मिशन में आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता अल्टीमेंट एनजी रिसॉस प्रा० लि० व टूलेयूरस वेलफेयर सोसाइटी के प्रशिक्षण केन्द्र ब्लॉक कुठौंद पर उत्तर प्रदेश शासन के स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्य रामू द्विवेदी ग्राम प्रधान नरेन्द्र जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई उ० प्र० कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर कपिल नामदेव अध्यक्षता में एनर्जी रिसॉस प्रा० लि० व ट्र्लयूरस वेलफेयर सोसाइटी के 106 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उ० प्र० कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर कपिल नामदेव ने स्मार्ट फोन वितरण योजना की विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा तकनीकी हमारे जीवन को बेहतर बनाने का एक बहुत बडा साधन है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अल्टीमेंट एनर्जी रिसॉस प्रा० लि० के डायरेक्टर हर्षल सिंह चन्देल ने यह आशा व्यक्त की कि छात्र-छात्रायें तकनीकी माध्यम से अपने जीवन को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगें। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये तौफीक अहमद जी ने उ० प्र० शासन के इस वृहद अभियान की विस्तृत जानकारी भी छात्र-छात्राओं के साथ साझा की। कार्यक्रम में अल्टीमेंट एनर्जी रिसॉस प्रा० लि० के डायरेक्टर हर्षल सिंह चन्देल केन्द्र प्रबंधक विकास चतुर्वेदी टूलयूरस वेलफेयर सोसाइटी के केन्द्र प्रबंधक ब्रजेन्द्र सेंगर जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई उ० प्र० कौशल विकास मिशन के एमआईएस० मैनेजर के सहायक तौफीक अहमद प्रशिक्षण केन्द्र के कई शिक्षक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button