स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की आदतों को अपने व्यवहार में शामिल करना है : डीपीआरओ
क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

कोंच (पीडी रिछारिया)। विकास खंड कोंच में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन शुक्रवार को लखनऊ से आए प्रशिक्षक सुखलाल व गोविंददास ने उन्हें प्रशिक्षण दिया। डीपीआरओ डॉ. अवधेश निरंजन ने कहा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की आदतों को अपने व्यवहार में शामिल करना है। खुले में शौच से दूर रहकर नए परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराना तथा पुराने शौचालयों का मरम्मत कार्य कराना प्रमुख कार्य है।
पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर डीपीआरओ डॉ. अवधेश निरंजन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे जबकि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र पटेल शीलू ने अध्यक्षता की। इस दौरान डीपीआरओ ने कहा कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान एवं सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण ग्राम पंचायत पंचायती राज व्यवस्था की मूल इकाई है। पंचायत के तीनों स्तर ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रतिनिधि ग्रामीणों से चुनकर आते हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो वित्तीय सहायता दी जाती है उसमें से पचास फीसदी धनराशि पेयजल एवं स्वच्छता पर खर्च की जाती है। लखनऊ से आए प्रशिक्षक सुखलाल व गोविंददास ने भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते हुए उन्हें कार्यों के क्रियान्वयन के बारे में बताया। इस मौके पर बीडीओ विपिन कुमार, संयुक्त बीडीओ विपिन गुप्ता, एडीओ पंचायत नरेशचंद्र दुवे, रमेश वर्मा, राजकुमारी लौना, रमेशचंद्र पचीपुरा, सुशीला बिलायां, देवेंद्र छिरावली, अवधेश धमसेनी, मुन्नी इंगुई खुर्द, रोशनी विरगुआं खुर्द, आरती नरी, अनूप चांदनी, भानुप्रताप बरोदा, फिरोज खान कूंड़ा, फातिमा बेगम सामी, अमित कुमारी जुझारपुरा, धीरज हिंगुटा, अच्छेलाल पचीपुरी, धर्मेंद्र चमरसेना, राजीव अंडा आदि मौजूद रहे।