दबंगों पर महिलाओं ने गाली गलौज करने का लगाया आरोप, एसडीएम की शिकायत

कोंच/जालौन। ग्राम कुंवरपुरा की रहने वाली अनुसूचित जाति की कुछ महिलाओं ने दबंगों पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से उनके खिलाफ समुचित कार्रवाई करने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी महिलाओं रामश्री, नीलम आदि ने मंगलवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल तक आने जाने के लिए आम रास्ते पर गांव के ही लोगों ने अवैध तरीके से दबंगई के बल पर दीवार बनाकर कब्जा कर लिया तथा रास्ता अवरुद्ध कर दिया है जिसकी शिकायत पिछले दिनों उनके परिवारों के पुरुषों ने की थी। शिकायत किए जाने से नाराज उक्त दबंग रंजिश मानने लगे हैं। महिलाओं ने बताया कि सोमवार की शाम 5 बजे खेतों से लौटते समय उन दबंगों ने रास्ते में रोक लिया और हाथों में लिए लाठी डंडों का भय दिखाकर जातिसूचक गालियां दीं और शिकायत वापस न लेने पर मारने की धमकी भी दी। मौके पर अन्य ग्रामीणों को आता देख उक्त लोग मौके से भाग गए। महिलाओं ने मामले को लेकर एसडीएम से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने कोतवाल को मौके पर जाकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।