सर्दी से बचाव हेतु जरूरतमंदों को बाँटी गईं रजाईयाँ

उरई/जालौन। नगर पालिका परिषद उरई से भाजपा अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी एवं जिला महामंत्री के दिलीप दुबे रिनियां के सहयोग से लगभग दो दर्जन गरीब व असहाय लोगों को जिला अस्पताल पहुंच कर बढ़ती शीत लहर को देखते हुए उन्हें राहत पहुंचाने के उद्देश्य से रजाईयों का वितरण किया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में समाजसेवी यूसुफ अंसारी के अलावा नासिर अंसारी, मुस्तकीम बाबा, रोशनी इलेक्ट्रॉनिक एवं स्टील फर्नीचर के प्रोपराइटर यामीन अंसारी, हाफिज शोएब अंसारी, आसिफ अंसारी, मुन्ना अंसारी, जियाउद्दीन, सतीश, शाकिर मास्टर सहित आदि लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर बढ़ती सर्दी से राहत पहुंचाये जाने के उद्देश्य से 22 गरीब और असहाय लोगों बढ़ती सर्दी से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रजाईयों का वितरण किया। इस दौरान मंजू, शबनम, रामवती, अनीसा, रुकसाना, रेखा, क्रांति गुप्ता, रामरती वर्मा, गुलाब रानी, शांति, बीनत, वर्षों, रामदेवी, सैयद इजहार अली, सैयद असरत अली, गंगा मैया, शकीला बानों, सबाना, मक्को, साजदा, सबाना, ममता सहित मौजूद रही।