दर्पण संस्था ने 70 वर्षीय प्रगतिशील किसान को किया सम्मानित

कोंच/जालौन। सत्तर वर्षीय प्रगतिशील किसान ने खेती में ऐसे चमत्कारिक प्रयोग किए जिसे देखकर चारों ओर जहां प्रशंसा हो रही है वहीं हर कोई हैरान है कि उन्होंने ऐसा सब कुछ कैसे कर दिखाया। उनके इस काम को लेकर सामाजिक संस्था दर्पण जन कल्याण समिति ने कृषक को सम्मानित किया है।
बता दें कि जनपद के 70 वर्षीय किसान भगवानदास तिवारी एडवोकेट पुत्र शिवराम तिवारी की जमीन मलकपुरा मौजे में है। उन्होंने खेती में विभिन्न प्रयोग कर जहां किसानों को आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया वहीं प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को पंख देने का काम किया। भगवान दास ने जनवरी 2018 में अपनी 2 एकड़ 40 डेसिबल जमीन के एक टुकड़े में सहखेती विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए यूकेलिप्टस की पौधों का रोपण किया और अन्य कई प्रकार की फसलें उगाकर इस जमीन से पांच साल में 16 लाख 51 हजार 590 रुपए कमाए। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा से मिलकर यह प्रगति रिपोर्ट उन्हें देते हुए सरकार से इस प्रकार के प्रयोग करने की बात कही। क्षेत्र के किसान द्वारा किए गए इन चमत्कारिक प्रयोगों को लेकर इस अद्भुत कार्य के लिए नगर की समाज सेवी संस्था दर्पण जन कल्याण समिति के संस्थापक/ प्रबंधक डॉ. मृदुल दांतरे ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं प्रगतिशील किसान भगवानदास तिवारी ने कहा, किसान खेती में मेहनत करके थोड़ी सी समझदारी से ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकता है।