उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री का बड़ा बयान कहा कि धन कुबेरों के लिए काम कर रही है भाजपा

कोंच (पीडी रिछारिया)नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर शिक्षकों को क्रमिक सत्याग्रह में शामिल होने की अपील करने निकले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठाकुरई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने बड़ा बयान देकर भाजपा को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है।

न्होंने पुरानी पेंशन बहाल नहीं करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, कहा कि कर्मचारी शिक्षकों के साथ लगातार सत्तारूढ़ पार्टी अन्याय कर रही है। सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी कहीं न कहीं पूंजीपतियों और धन कुबेरों के हित के लिए काम कर रही है, इसको कर्मचारियों और शिक्षकों से कोई लेना देना नहीं है। प्रदेश के मुखिया जब सांसद थे तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पुरानी पेंशन बहाली के लिए पत्र लिखते थे, लेकिन अब जबकि खुद सत्ता में हैं और निर्णय लेने की क्षमता भी है फिर भी पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर रहे हैं। इनके खाने और दिखाने के दांत अलग अलग हैं। शिक्षक कर्मचारी भली-भांति इनको समझ चुका है जबकि कई राज्यों ने शिक्षक कर्मचारियों की मांगों को समझकर पुरानी पेंशन बहाल कर दी है लेकिन भाजपा पुरानी पेंशन के सवाल पर हमेशा कहती है ऐसा कोई मुद्दा नहीं है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान साधक गुप्ता, अरविंद विश्वकर्मा, रमेशचंद्र पांडे, मैथिली निरंजन, विनोद भारती आदि शिक्षक उनके साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button