कोंच नगर के दो युवा बने झांसी में यूथ आइकॉन

कोंच (पीडी रिछारिया) नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित किए जा रहे जिलेवार कार्यक्रमों में तमाम तरह की प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इसी कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा ‘युवा संवाद’ है जिसमें जिले के यूथ आइकॉन को छात्रों के साथ संवाद करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र जिला झांसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवा संवाद के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर जिला मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद थे। जुनैद अहमद 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, साथ ही वह सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी की सूची में भी सम्मिलित हैं।
वहीं यूथ आइकॉन के रूप में कोंच नगर से प्रतीक द्विवेदी पुत्र राजेंद्र कुमार द्विवेदी एवं ऋतिक पटेल पुत्र जयराम सिंह ने सहभागिता की। ऋतिक एवं प्रतीक वर्तमान में बुविवि में परस्नातक की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। वहीं प्रतीक शिक्षा के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष भी हैं जबकि ऋतिक पटेल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किया है। इस मौके पर यूनिवर्सिटी में प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद नईम ने ऋतिक और प्रतीक की प्रशंसा करते हुए कहा, दोनों के अंदर कुछ अलग करने का जो उत्साह है वो इनको भविष्य में बड़ी सफलता की ओर ले जाएगा।