हिंदुत्व के अमिट हस्ताक्षर हैं दिवंगत अशोक सिंघल : साकेत

कोंच (पीडी रिछारिया) विश्व हिंदू परिषद कार्यालय लंका विजय हनुमान मंदिर पर मंगलवार को महान हिंदूवादी विचारक और राम मंदिर निर्माण के अग्रदूत स्व. अशोक सिंघल को उनकी जयंती पर विहिप और बजरंग दल के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विहिप जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य ने कहा कि दिवंगत सिंघल हिंदुत्व के अमिट हस्ताक्षर हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन हिंदू हितों के लिए समर्पित कर दिया था और राम मंदिर निर्माण आंदोलन में अगुवाकार की भूमिका निभा कर खुद को चिरस्मरणीय बना दिया। वे ‘जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा’ की अवधारणा देकर वर्तमान पीढ़ी को हिंदुत्व की सीख दे गए।
विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष ठाकुर शिशर प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य, बजरंग दल जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया आदि के आतिथ्य में संजोए गए जयंती कार्यक्रम में स्व. अशोक सिंघल के हिंदू समाज के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा, ‘जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा’ का प्रतिपादन करने और हिंदुत्व के सर्वमान्य प्रतीक श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को संपूर्ण विश्व में पहुंचाने वाले स्व. अशोक सिंघल को हिंदू समाज कभी विस्मृत नहीं कर पाएगा। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब अयोध्या में विश्व भर के हिन्दुओं की आकांक्षा के अनुरूप श्री राम जन्मभूमि मंदिर अपनी पूरी भव्यता के साथ खड़ा हो जाएगा। इस दौरान सुमित कुशवाहा, रामदास सेठ, बजरंग दल नगर सह संयोजक कृष पाठक, नगर गो रक्षा प्रमुख अमित प्रजापति, रामनारायण कुशवाहा, मानसिंह परिहार, कामता प्रसाद, रमेश दुवे, शीलू राठौर आदि उपस्थित रहे।