छात्रा को बाइक से टक्कर मारकर की छेड़छाड़…!

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती रामचबूतरा की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिक छात्रा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि 8 सितंबर 2022 गुरूवार की शाम करीब साढ़े चार बजे एमएसबी इंटर कॉलेज के पास से कोचिंग पढ़कर अपनी दीदी रेहाना के यहां कांशीराम कॉलोनी जा रही थी। तभी छंगे आश्रम के पास पवन जाटव पुत्र शंकर लाल जाटव व जयकरन पुत्र आज्ञात व एक व्यक्ति अज्ञात ये तीन लोग अपनी मोटर साइकिल से सामने से आ रहे थे और अपनी मोटरसाइकिल से छात्रा को टक्कर मार दी। जब छात्रा ने बोला भाई देखकर नहीं चलते हो तो ये तीनों लोग एक राय होकर छात्रा को गाली गिलौज तथा मारपीट करने लगे। तभी उनके एक साथी ने छात्रा के साथ छेड़खानी करना शुरु कर दिया। जब छात्रा ने चिल्लाना शुरू किया तो आवाज सुनकर कई लोग आ गए। वहां खड़े लोगों ने उनकी गुंडई व दबंगई के भय से कोई छात्रा को बचाने की हिम्मत नही कर सका उसी बीच किसी ने पुलिस को फोन किया तो वहां पुलिस के दो सिपाही आये और जांच की पर कोई कार्रवाई नहीं की और यह कहकर चले गए की हम जांच करके कार्रवाई करेंगे। वहीँ छात्रा ने बताया कि घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है और छात्रा का मोबाइल फोन छीन कर जमीन पर फेक दिया। और यह कहते हुए चले गए कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। छात्रा ने कोतवाली कालपी में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ़ कार्रवाई करने की माग की है। वहीँ टरननगंज चौकी इंचार्ज हरीराम सिंह में मौके पर जाकर स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खगाला गया।