मंडलायुक्त संजय गोयल ने सरसौखी में स्थित कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण

उरई/जालौन। मंडलायुक्त संजय गोयल ने विकासखंड डकोर के अंतर्गत गांव सरसौखी में स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में गोवंश के स्वास्थ्य के बारे में व साफ-सफाई भूसा हरा चारा दाना व अन्य अभिलेखों का जायजा लिया। उन्होंने मौजूद 06 पशुपालकों से बातचीत की उन्होंने पूछा पशुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो बताएं। पशुपालकों ने अवगत कराया है कान्हा गौशाला में गोवंश के लिए हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है गोवंश के पानी की व्यवस्था भी सुचारू रूप से है।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश में लम्पी बीमारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गौशालाओं में प्राथमिकता पर टीकाकरण कराया जाए ताकि संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि लम्पी बीमारी के लक्षण को यहां के पशुपालकों को भी बताएं ताकि सतर्कता बरती जा सके। कान्हा गौशाला में वर्तमान में 240 गोवंश संरक्षित है। उन्होंने गौशालाओं में गोवंश के लिए नेपियर घास को उगाने के निर्देश दिए ताकि गोवंश के लिए हरे चारे की कमी न रह सके। उन्होंने कहा कि गौशाला में मशीन खरीद कर गोबर का डंडा बनाकर प्रयोग करें मुनाफा हो तो इसका कारोबार भी बढ़ाया जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।