कत्थक पर राम-कृष्ण और शिव कथाओं की भाव प्रणव प्रस्तुति पर झूमे श्रोता

कोंच/जालौन। कृष्ण प्रिया रास रासेश्वरी वृषभानु की दुलारी श्री राधा रानी के प्राकट्योत्सव पर्व राधा अष्टमी के अवसर पर नगर के जानेमाने समाजसेवी चिकित्सक डॉ. दिनेश उदैनिया द्वारा अपने दिवंगत पिता प्रमुख गल्ला व्यवसायी रहे पं. ओमप्रकाश उदैनिया की पुण्य स्मृति में यहां श्री नृसिंह मंदिर में कत्थक पर राम-कृष्ण और शिव कथाओं का दो दिवसीय अनुपम आयोजन किया गया जिसमें अंतिम दिवस सुप्रसिद्ध कत्थक कलाकार अयोध्या शरण ने अपनी कला से सभी को मुग्ध कर दिया।
शुक्रवार और शनिवार की रात आयोजित कार्यक्रमों में भगवान श्री नृसिंह का पूजन अर्चन करने के बाद रायबरेली से आए कलाकारों ने अपनी बेजोड़ प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया और खूब वाहवाही लूटी। मंडली के मुख्य कलाकार अयोध्या शरण मिश्र ने नृत्य और गायन के तालमेल की बेहद खूबसूरत जुगलबंदी की। कलाकार ने भक्ति रस की ऐसी गंगा बहाई कि श्रोता घंटों डूबते उतराते रहे। उन्होंने भक्त और भगवान के प्रेम संबंधों को राम और हनुमान के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया। कलाकार ने भगवान राम और कृष्ण लीलाओं का बहुत ही सुंदर चित्रण किया। अगली प्रस्तुति में भगवान श्रीकृष्ण की उदारता को बड़ी ही सुघड़ता से चित्रित किया गया। उन्होंने शिव और शक्ति को लेकर भी उम्दा भजन सुनाया। डॉ. दिनेश उदैनिया ने भगवान श्री नृसिंह विराजमान मंदिर और अपने कीर्तिशेष पिता के चित्र की आरती की तथा आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान अमिता उदैनिया, मनोज नगाइच, संतोष खरे, धर्मेंद्र पहारिया, जवाहर अग्रवाल, अखिलेश बबेले आदि मौजूद रहे।