हृदय रोग से पीड़ित गरीब बुजुर्ग को नहीं मिल पा रही एक भी सरकारी योजनाओं का लाभ

कोंच (पीडी रिछारिया) गरीब पात्रों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने का शासन प्रशासन कितना ही ढिंढोरा पीट लें, हकीकत यह है कि धरातल पर ये योजनाएं दम तोड़ती दिखाई देती हैं और गरीब पात्र इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं।
कोंच विकास खंड के ग्राम जखौली निवासी हृदय रोग से पीड़ित गरीब वृद्ध मलखान सिंह पुत्र घनश्याम ने गुरुवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसे शासन द्वारा संचालित शौचालय, आवास, पेयजल, चिकित्सा, राशन, पेंशन आदि योजनाओं में से एक भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और आर्थिक रूप से संपन्न नहीं होने के कारण आजीविका चलाने व जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति वह अपने संसाधनों से कर पाने में नाकाम है। दूषित पानी पीने से उसकी तबियत हमेशा खराब रहती है और वह हृदय रोग से पीड़ित है। वृद्ध ने बताया कि गत माह भी उसने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र सौंपा था जिसको लेकर एसडीएम ने कार्रवाई हेतु बीडीओ को आदेशित किया था। बीडीओ ने उससे आवश्यक प्रपत्र लेकर कुछ दिनों में सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने की बात कहकर उसे घर जाने को कह दिया था लेकिन आज तक उसे एक भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सका है। पीड़ित मलखान ने एसडीएम से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की गुहार लगाई है। ऐसी स्थिति में यक्ष प्रश्न खड़ा होना लाजिमी है कि आखिर वह कौन सा तरीका है जिसे अपनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।