समाजवादी कार्यकर्ताओं ने स्व० मधु श्रीवास्तव की तीसरी पुण्यतिथि मनाई

जालौन (ब्रजेश उदैनियाँ) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व० मधु प्रकाश श्रीवास्तव की तीसरी पुण्य तिथि दीपू त्रिपाठी के आवास मनाई गयी। जहाँ उनकी प्रतिमा में श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। साथ ही सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके द्वारा किये गए कार्यों को सराहा।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ स्व० मधु श्रीवास्तव की तीसरी पुण्य तिथि दीपू त्रिपाठी के आवास पर मनाई गयी। जिसमे उनके कार्यो को सराहते हुये सभी वक्ताओ ने अपने अपने विचार रखे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को को एक जुट तथा आगे बढने की सीख देने का कार्य किया। इस मौके पर गजराज कुशवाहा रामदास यादव इमरान अंसारी महेंद्र निरंजन विनय श्रीवास्तव (सभासद) रामेंद्र त्रिपाठी, लल्लन श्रीवास्तव रिन्कू गुर्जर रामसरन यगिक पप्पू विश्वकर्मा जगमोहन विश्वकर्मा अश्वेन्द्र पंचाल पुष्पेंदर यादव बबलू तिवारी सलमान सिद्दीकी इसरार भाई इनायत खर्रा राजबहादुर विश्वकर्मा पप्पू सिद्दीकी मौजूद रहे।