आगामी त्यौहारों के दौरान बिजली व पानी की सुचारु व्यवस्था को लेकर दिया ज्ञापन

जालौन (ब्रजेश उदैनियाँ) ताजिए निकलने के दौरान पूरे नगर की बिजली बंद न कर जिस रूट पर ताजिए हों उस फीडर की बिजली बंद करने एवं ताजिए निकलने के बाद फीडर को चालू करने की मांग नगर के लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर की है।
हाजी मोहम्मद रसूल, मोहम्मद शाहरूख, मोहम्मद अलीम, अशफाक राईन आदि ने जिलाधिकारी चांदनी सिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अगले तीन दिनों तक ताजियों का त्योहार चलेगा। इसके बाद रक्षाबंध और जन्माष्टमी का पर्व है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान नगर में बिजली व पानी की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। बताया कि ताजियों व छड़ निकलने के दौरान पूरे नगर की बिजली व्यवस्था बंद कर दी जाती है। इससे पूरे नगर के लोगों को परेशानी उठानी पडती है। जबकि गर्मी के मौसम में बिजली व पानी लोगों की आवश्यक आवश्यकताएं है। ऐसे में छड़ व ताजिये निकलने के दौरान ऐसी व्यवस्था की जाए कि लोगों को परेशान न होना पड़े। इसके लिए जिस रूट पर ताजिये या छड़ निकल रही हो उस दौरान उक्त रूट के फीडर को बंद कर दिया जाए। जब ताजिये और छड़ निकल जाए तो उस फीडर को चालू कर दिया जाए। इसके अलावा अन्य सभी फीडर चालू रहें। इससे लोगों को गर्मी के मौसम में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।