ग्राम पंचायत बसोब में सोशल ऑडिट के दौरान पढ़कर सुनाए गए विकास कार्य

कोंच (पीडी रिछारिया) कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत बसोव में शुक्रवार को सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों ने खुली बैठक आयोजित कर उसमें उपस्थित ग्रामीणों के बीच विकास कार्यों को पढ़कर सुनाया।
खुली बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान गांव में विभिन्न मदों द्वारा कराए गए विकास कार्यो को पढ़कर सुनाया। ग्राम विकास अधिकारी शिल्पी राजपूत, प्रधान नंदकिशोर राजपूत सहित सोशल ऑडिट टीम के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, मानसिंह ने गांव में श्रमिकों के जारी जॉबकार्डों का सत्यापन किया, साथ ही वृक्षारोपण अभियान एवं तालाब से जुड़े कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। खुली बैठक में सचिव ने कहा, गांव में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। गलियों, नालियों में बरसात का पानी व कीचड़ जमा न होने दिया जाए तथा पर्याप्त साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि पात्र ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित हर योजना का समय से लाभ दिलाने में आगे आएं और ग्रामीणों को जागरूक करें। पंचायत सचिवालय को लेकर उन्होंने कहा कि सचिवालय प्रतिदिन खोला जाए और नियुक्त पंचायत सहायक वहां आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करे।