विदेशी कंपनियों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त कर लगाया जाए : संदीप बंसल

उरई/जालौन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल ने कहा कि देश की मजबूत अर्थ व्यवस्था के लिए विदेशी कम्पनियो पर अंकुश लगाने के लिए उन पर अतिरिक्त कर लगाने की जरूरत है। वे विगत दिनों वाराणसी के रथयात्रा स्थित कन्हैया लाल स्मृति भवन के सभागार में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उक्त बाते कही।
उन्होंने कहा कि 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित किया जाए क्योंकि देश में किसान दिवस महिला दिवस बाल दिवस अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अतिरिक्त सैकड़ों दिनों को स्मरणीय बनाने के लिए घोषणा किया है इसी तर्ज पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के स्थापना दिवस को भी व्यापारी दिवस के रूप में घोषणा की जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था जल्द से जल्द मजबूत हो इसके लिए हमें स्वदेशी सामान खरीदना चाहिए तथा स्वदेशी सामानों का ही विक्रय भी करना चाहिए जिससे कि देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। आज हमारे पड़ोसी देश श्रीलंका की स्थिति आर्थिक दृष्टिकोण का सकारात्मक न रहने से ही दुर्दिन आया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को भामाशाह पुरस्कार से प्रदेश सरकार को सम्मानित करना चाहिए। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ व्यापारियों को पेंशन की सुविधा भी सरकार को देना चाहिए। बैठक में जालौन जनपद से सिद्दू शिवहरे प्रदेश मंत्री, योगेश सोनी, सत्यम शिवहरे ने भाग लिया।