शांति समिति की बैठक में प्रशासन ने प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने की दी हिदायत

कोंच (पीडी रिछारिया) आगामी 10 जुलाई को होने वाले प्रमुख मुस्लिम पर्व बकरीद को लेकर मंगलवार को कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने त्योहार सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। साथ ही हिदायत भी दी कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी से दूर रहें। ऐसी किसी भी सूचना पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित है। बैठक के दौरान कस्बे की सड़कों पर खुले पड़े गड्ढों को बंद कराने और बजबजाती सीवर का मुकम्मल इंतजाम कराने की भी बात नागरिकों की तरफ से कही गई।
एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता और सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी की मौजूदगी में कोतवाली में बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों ने कहा, पर्वों और त्योहारों को मनाने का सही आनंद प्रेम, सद्भाव और भाईचारे में ही है। कोंच की गंगा जमुनी तहजीब की इस मामले में मिसाल दी जाती है। उन्होंने कहा, ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरों को परेशानी हो। कुर्बानी खुले में न करें। नागरिकों ने भी प्रशासन को भरोसा दिया कि उनके भरोसे पर कोंच के लोग हमेशा की तरह खरे उतरेंगे। यह भी बताया कि सामूहिक कुर्बानियां नहीं होंगी। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र सिंह, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, एसआई खेमचंद्र, एसआई नरेंद्र सिंह, एसआई सर्वेश कुमार, बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, काजी वशीर उद्दीन, कढोरेलाल यादव, मोहम्मद अहमद, अजय रावत, अमित उपाध्याय, प्रभंजन गर्ग, बादाम सिंह कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, डॉक्टर एलआर श्रीवास्तव, नरेंद्र विश्वकर्मा, नूरे चच्चा, प्रभुदयाल गौतम, संजीव गर्ग, रहम इलाही कुरैशी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।