उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
बाइकों की भिड़ंत में एक की दर्दनाक मौत

कोंच (पीडी रिछरिया) नदीगांव थाना क्षेत्र में अकनीबा रोड के समीप दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को नदीगांव थाना क्षेत्र में गांव अकनीबा के पास से यूपी 112 पीआरबी की गाड़ी गुजर रही थी तभी पीआरबी जवानों ने देखा कि दो व्यक्ति सड़क पर खून से लथपथ पड़े हुए हैं। उन जवानों ने तत्काल दोनों घायलों को गाड़ी से सीएचसी नदीगांव में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने 45 वर्षीय लालसिंह पुत्र मुल्लूपाल निवासी ब्यौना झीलरा को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे बाइक सवार 26 वर्षीय मुकेश पुत्र गुलजारीलाल निवासी गुढा गुरसरांय की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। नदीगांव पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।