उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

कोंच (पीडी रिछारिया) कोतवाली पुलिस ने एक मुकदमे में वांछित चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है।
सुरही चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा ने हमराही कांस्टेबल अमित कुमार के साथ शनिवार को मुखबिर की सूचना पर गोविंद निवासी गांधीनगर को धनुताल मैदान के समीप से गिरफ्तार कर लिया। गोविंद के खिलाफ 138 एनआई एक्ट के तहत पूर्व में मुकदमा दर्ज किया गया था जो कोर्ट में विचाराधीन है और तारीखों पर हाजिर न होने के चलते उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।