30 जून को निकलेगी सांस्कृतिक यात्रा, 1 से 3 जुलाई तक होगा फिल्म फेस्टिवल

कोंच (पीडी रिछारिया) आगामी 1 से 3 जुलाई तक होने वाले कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तैयारियां तेज कर दी गई हैं। फेस्टिवल के आयोजकों के मुताबिक इससे पहले पूर्व संध्या पर 30 जून को फेस्टिवल की सांस्कृतिक यात्रा नगर में निकाली जाएगी।
बता दें कि 1 से 3 जुलाई तक उरई रोड स्थित रॉयल गार्डन में होने वाले कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तैयारियां जोरों पर हैं। फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि पूर्व संध्या पर 30 जून को फेस्टिवल की सांस्कृतिक यात्रा नगर में निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ बल्दाऊ धर्मशाला से होगा। यात्रा कमला नेहरू स्कूल से सागर चौकी, रामगंज बाजार, नई बस्ती तिराहा होते हुए लवली चौराहा, स्टेट बैंक, अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज होते हुए सरोजनी नायडू पार्क पहुंचेगी जहां शहीद स्मारक पर ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए यात्रा का समापन होगा। पारसमणि ने बताया कि 1 से 3 जुलाई के बीच फेस्टिवल का आयोजन रॉयल गार्डन में किया जाएगा जिसमें मुंबई सहित अन्य शहरों से सिनेमा, शिक्षा, समाज, शासन-प्रशासन आदि क्षेत्रों के लब्धप्रतिष्ठ लोग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सहभागिता करेंगी। फेस्टिवल सुबह 10 से रात्रि 9 बजे तक विभिन्न सत्रों में आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल में मंडलायुक्त झांसी, जिलाधिकारी जालौन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। फेस्टिवल का समापन श्रीनवल किशोर रामलीला समिति बजरिया द्वारा धनुष यज्ञ लीला के साथ 3 जुलाई को होगा।
सात समंदर पार से भी कोंच फिल्म फेस्टिवल को मिल रही है सराहना –
बुंदेलखंड के कोंच जैसे छोटे से कस्बे में आयोजित हो रहे फिल्म फेस्टिवल को विदेशों में भी सराहा जा रहा है। नेपाल, जर्मनी, बल्गारिया, जापान आदि देशों से कोंच फिल्म फेस्टिवल की भूरि-भूरि प्रशंसा कर शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही हैं। नेपाल की महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद शेख चांदतारा, भारत में जापान सरकार के बिजनेस कॉर्डिनेटर व नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति के परिवार से डॉ. सुशील यादव, न्यूयार्क के बिजनेसमैन एवं फिल्म अभिनेता सुनील, बल्गारिया से निकोल, वी चनक आदि ने वीडियो जारी करते हुये कोंच फिल्म फेस्टिवल की सराहना की है।