समाज सेवी अशफ़ाक राइन ने पक्के तालाब का दक्षिण गेट खुलवाए जाने की मांग की
जालौन (ब्रजेश उदैनिया) पक्के तालाब के दक्षिण तरफ का बना गेट खोले जाने की मांग को लेकर समाजसेवी ने नगर पालिका अधिषासी को एक पत्र सौपा। समाज सेवी अशफ़ाक राइन ने नगर पालिका अधिषासी अधिकारी डी डी सिंह को एक पत्र सौपते हुये मांग की।
नगर में करोड़ों रुपए की लागत से पक्के तालाब का सुंदरीकरण करवाया गया। जिसका उद्देश्य जालौन नगर के महिलाएं पुरुष एवं बच्चे सभी अपना शारीरिक स्वास्थ एवं मानसिक मनोरंजन करने के लिए पक्के तालाब पर घूमने के लिए जाएं एवं नगर पालिका परिषद के विकास कार्यों को देखे साथ ही साथ अपना मनोरंजन भी करें। लेकिन नगर जालौन की लगभग आधी आबादी के लोग तालाब पर नहीं जा पा रहे है। क्योंकि सफाई कर्मी द्वारा दक्षिण दिशा बाल्मीकि मंदिर का गेट बंद कर दिया गया है। जिससे पुरुष महिलाओं एवं बच्चे तालाब पर नहीं पहुंच पा रहे। जो गेट नगर पालिका परिषद द्वारा खोले गये हैं उन गेटों से प्रवेश करने में बहुत चक्कर काटना पड़ता है। जनहित में विचार करते हुए दक्षिण दिशा के गेट को खुलवाए जाने की मांग समाजसेवी ने की।