उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में 57 जोड़े बंधे शादी के बंधन में

कोंच/जालौन। खंड विकास कार्यालय कोंच परिसर में आयोजित मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव युगलों को आशीर्वाद देते हुए क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन व उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा, समाज की गरीब बेटियों के हाथ सम्मानजनक तरीके से पीले कराने के लिए सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनव पहल करते हुए मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की जिसका लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है, इसमें सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जाता है ताकि नव युगल अपनी गृहस्थी जमा सके। उन्होंने कहा कि आज हर आदमी मंहगाई की मार से जूझ रहा है, ऐसे में इन सामूहिक विवाह सम्मेलनों की उपादेयता और भी बढ जाती है।

मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार कोंच, नदीगांव विकास खंड तथा नगर पालिका परिषद कोंच के तत्वाधान में सामूहिक शादियों का आयोजन किया गया जिनमें कुल 57 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। खंड विकास कार्यालय कोंच के प्रांगण में कोंच के 25 व डकोर ब्लॉक के 6 पंजीकृत जोड़ों के सापेक्ष कुल 26 शादियां संपन्न हुईं जबकि नदीगांव खंड विकास कार्यालय परिसर में 25 और कोंच नगर पालिका द्वारा चौबे पार्क में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 6 जोड़ों के विवाह संपन्न हुए।

नवयुगलों को आशीर्वाद देने के लिए विधायक माधौगढ-कोंच मूलचंद्र निरंजन, उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, उप्र शासन में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख कोंच रानीदेवी, ब्लॉक प्रमुख नदीगांव अर्जुन सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, सुनील शर्मा, पालिकाध्यक्ष डॉक्टर सरिता वर्मा सहित तमाम गणमान्य नागरिकों, बुद्घजीवियों और विकास खंड के अधिकारियों की उपस्थिति मंच पर रही। विद्वान ब्राह्मण पं. संतोष त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जोड़ों के पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराए। सभी नवयुगलों को अनुमन्य सामान भी उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

इस दौरान डीसी मनरेगा अवधेश दीक्षित, बीडीओ कोंच विपिन कुमार, बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार, एडीओ पंचायत नरेश दुवे, संयुक्त बीडीओ विपिन गुप्ता, बादाम सिंह कुशवाहा, दशरथ पटेल, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशांत श्रीवास्तव, सोशल ऑडिट समन्वयक कुसुम निरंजन, मनोज श्रीवास्तव, विपिन शाह, सचिव पवन तिवारी, सुमित यादव, नरेंद्र पटेल, अनुज गुप्ता, बसीम खान, शिल्पी राजपूत, आकांश कौशल, राजीव रेजा, सेनेट्री इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन, आरआई सुनील यादव, विजय अवस्थी, जीवनलाल बाल्मीकि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक पंजीकृत जोड़े को मंच से भगाया –
खंड विकास कार्यालय कोंच परिसर में आयोजित मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान वर माला के लिए मंच पर आए एक जोड़े को आयोजकों ने डपट कर भगा दिया। बिना शादी कराए बक्सा नंबर 8 के उस जोड़े को मंच से उतार देने के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि उक्त जोड़ा पहले से शादीशुदा था। उसको दिए जाने वाला सामान का बक्सा भी सीज कर दिया गया है। इस पूरे प्रकरण में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बिना जांच पड़ताल के उस जोड़े का पंजीकरण कैसे कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button