उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

1 से 30 जून तक अभियान चलाकर खोजे जायेंगे गैर संचारी रोगों से ग्रसित मरीज

उरई/जालौन। जिले में गैर संचारी रोगों की प्रभावी तरीके से स्क्रीनिंग किए जाने को लेकर एक जून यानी बुधवार से अभियान शुरू होगा। एक माह तक चलने वाले इस अभियान में 30 साल की उम्र पार कर चुकी कुल आबादी के 37 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत जिले में क्रियाशील 31 शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर उपकेंद्रों पर तैनात चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), एएनएम के सहयोग से किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि जनपद में क्रियाशील 108 उपकेंद्रों के अंतर्गत 30 साल की उम्र पार करने वाले करीब पांच लाख लोगों की स्क्रीनिंग होगी। अभियान के दौरान सीएचओ और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से स्क्रीनिंग की जाएगी। 30 साल की उम्र पार करने वालों में तीन किस्म के कैंसर ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल, हाइपरटेंशन और डायबिटीज की जांच करेंगे, जिन भी मरीजों में इन रोगों की संभावना होगी, उनका विवरण फार्म में भरा जाएगा और ऐसे मरीजों को उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया जाएगा।
जिला समुदाय कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान में नए और पुराने लोगों की स्क्रीनिंग और री स्क्रीनिंग का कार्य किया जाएगा। इसमें 126910 लोगों के सीबैक फार्मों की पोर्टल पर भरने एवं स्क्रीनिंग का लक्ष्य मिला है, जिसे ब्लाकवार आवंटित कर दिया गया है। इसके लिए 277 एएनएम को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि गैर-संचारी रोग के कारण बड़ी संख्या लोगों की मौत हो जाती है। मधुमेह, रक्तचाप आदि बीमारियों को नियंत्रित नहीं किया गया तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। यह रोग कब किसे हो जाए पता ही नहीं चलता है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आशा व एएनएम प्राथमिक स्तर पर गैर संचारी मरीजों की खोज करेंगी l गैर-संचारी रोग कैंसर, डायबिटीज, टीबी, कुष्ठ आदि की पहचान प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर की जाएगी। उसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button