कोंच में बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर भड़की कांग्रेस, दिया ज्ञापन

कोंच/जालौन। पिछले सप्ताह भर से पटरी से नीचे चल रही विद्युत व्यवस्था को लेकर भड़की कांग्रेस ने शुक्रवार को तीखे तेवर दिखाते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया और बिजली आपूर्ति में सुधार लाए जाने की मांग की। कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूर्व सभासद राघवेंद्र तिवारी की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि सप्ताह भर से भी अधिक समय से कोंच नगर व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है।
मुस्लिम धर्म के लोगों का त्यौहार माहे रमजान और विश्वविद्यालयीय परीक्षाएं चलने के कारण इन दिनों बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत है लेकिन अघोषित रूप से कई कई घंटों की बिजली कटौती की जा रही है जिससे रोजेदारों व छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में अंधाधुंध कटौती होने से पेयजल संकट भी गहरा गया है और पानी की एक एक बूंद के लिए लोगों को जद्दोजेहद करनी पड़ रही है। उन्होंने तत्काल व्यवस्था में सुधार लाए जाने की मांग की है।
वहीं एसडीएम ने विद्युत व पेयजल जैसी मूलभूत समस्या को गंभीरता से लेते हुए अगले पांच दिनों के अंदर विद्युत व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिया है। इस दौरान राघवेंद्र तिवारी, श्रीनारायण दीक्षित, अनिल शुक्ला, विजय दुवे, ओमप्रकाश कौशिक, रामनरेश तिवारी, अखिल वैद, जाहिद, अनिल पटैरिया,आजादउद्दीन, अखिलेश चचौंदिया, बबलू शर्मा, अमित श्रीवास्तव, सुधीर रावत, गुड्डू अवस्थी आदि मौजूद रहे।