त्यौहारों को लेकर थाना रामपुरा में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

रामपुरा (जालौन) होली पर्व एवं शब-बरात त्यौहार को लेकर थाना रामपुरा में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। थाना परिसर रामपुरा में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक के अवसर पर तहसीलदार माधौगढ़ प्रेमनारायण प्रजापति व थानाध्यक्ष रामपुरा कमलेश प्रजापति सहित रामपुरा क्षेत्र के संभ्रांत लोग, जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे। जिसमें आगामी होली के पर्व एवं मुस्लिम वर्ग के त्यौहार शब-बरात को लेकर कानून व शांति व्यवस्था पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति ने कहा कि होली का पर्व प्रेम व पवित्रता का प्रतीक है। होली की आग में नफरत एवं आपसी वैमनस्यता को जलाकर राख कर दें व प्रेम के विभिन्न रंगों से सराबोर कर गुजियों की मिठास से समाज में मधुरता व सद्भावना स्थापित करें। थानाध्यक्ष रामपुरा ने कहा कि होली हुड़दंग का पर्व नहीं बल्कि आपसी सौहार्द स्थापित करने का पर्व है। नशा करके होली का मजा खराब ना करें एवं प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि युवा बच्चों को इस अवसर पर बाइक चलाकर हुड़दंग करने से रोके ताकि कोई अनहोनी घटित न हो, यदि किसी ने उपद्रव करके त्यौहार को खराब करने का प्रयास किया तो उसका त्यौहार हवालात में होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष रामपुरा शैलेंद्र सिंह ने कहा की होलिका दहन स्थल पर रंगोली बनाकर खुशी-खुशी पर्व मनाने एवं शबे बरात पर कब्रिस्तान के आस-पास साफ सफाई करवाने एवं दोनों पर्वों को गंगा जमुनी तहजीब से मनाने की रामपुरा क्षेत्र में परंपरा रही है इस का निर्वहन इस वर्ष भी किया जाएगा।
इस अवसर पर उप निरीक्षक सुशील पाराशर, उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक मूलचंद यादव सहित समस्त उपनिरीक्षक थाना रामपुरा एवं प्रज्ञादीप गौतम प्रधान जगम्मनपुर, प्रदीप गौरव प्रधान टीहर, प्रमोद कुमार कठेरिया मंडल अध्यक्ष, बटेश्वर पाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा, शिव कुमार सिंह गौर ऊमरी, जगबीर सिंह लिटावली, राघवेंद्र सिंह सेंगर भिटौरा, भगवान सिंह सिलउआ, भोदल सिंह प्रधान बिलौड, राजा भदौरिया ऊमरी, सुनील निषाद प्रधान हमीरपुरा, योगेश राठौर प्रधान हुसेपुरा जागीर, रामशंकर पाल प्रधान मिर्जापुरा, लाली देवी प्रधान डिकौली जागीर, मानसिंह मुखिया वहराई, ओमप्रकाश प्रधान रामपुरा देहात, अरविंद प्रधान हनुमंतपुरा, मोहम्मद जरीफ हनफी, मोहम्मद शरीफ, अंजनी कुमार सोनी, अनुज शर्मा, निखिल तिवारी, सौरभ कुमार, अंकित याज्ञिक, अमन अवस्थी, योगेंद्र तिवारी, मनोज चौरसिया सहित लगभग एक सैकड़ा क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद थे।