रेकी के बाद लक्जरी कार से हुई राजस्थानी बकरे बकरियों की चोरी, रिपोर्ट दर्ज

कोंच (पीडी रिछारिया)। कीमती राजस्थानी बकरे बकरियों की चोरी भी कीमती लक्जरी कार से की गई है। यह बात पुलिस की शुरुआती इंवेस्टिगेशन में सामने आई है। चोरी से पहले वाकायदा रेकी भी की गई है। चोरी के इस मामले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला भगतसिंह नगर निवासी किन्नर सलमा बाई की दस बकरे और बकरियां बुधवार की रात चोरी कर ली गई थी। चोरी के समय सलमा बाई एक समारोह में शिरकत करने के लिए कानपुर गई थी। गुरुवार को जब उन्हें चोरी की सूचना रिश्तेदारों द्वारा दी गई थी। जब वह घर वापिस आई तो उसके सभी जानवर चोरी हो चुके थे। शुक्रवार को पुलिस ने सलमा बाई की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। किन्नर ने बताया कि चोरी हुई चार बकरियां और तीन बकरे काफी बेशकीमती हैं जिनकी कीमत सवा लाख रुपए है। कोतवाल बलिराज शाही का कहना है, सीसीटीवी फुटेज में यह बात निकल कर सामने आई है कि बकरे बकरियों की चोरी अर्टिगा जैसी लक्जरी कार से की गई है। चोरी से पूर्व रेकी भी की गई थी। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।