हर रोज जाम के झाम से जूझते लोग, जिम्मेदार रहते हैं नदारत

उरई (जालौन) मुख्यालय स्थित मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर मार्ग अधिक व्यस्त होने के कारण यहां हर रोज जाम की समस्या से राहगीरों एवं वाहन चालकों को जूझना पड़ता है। जाम का मुख्य कारण मन्दिर के पास बना नाला का सकरा पुल व शहर एवं कालपी बस स्टैण्ड को जाने वाली रास्ता के साथ पुल पार जेल रोड एवं जिला परिषद की ओर जाने वाली रास्तायें है। जहां पर यदि किसी छोटे बडे़ वाहन चालक ने सड़क पर अपना वाहन खडा़ कर दिया तो देखते ही देखते वहां जाम लग जाता है।
बताते चलें कि मुख्यालय स्थित कोंच बस स्टैण्ड से कालपी बस स्टैण्ड जाने वाली रास्ता में श्री मन्शापूर्ण हनुमान मन्दिर मलंगा नाला पुल के पास बना हुआ है। जहां पर नाला का पुल सकरा होने के कारण वहां जाम की समस्या हो जाती है। मगर हर रोज लगने वाले जाम की अगर बात करे तो यहां से कई स्थानों के लिए लोगों का आना जाना रहता है। यहां पर बने कुछ ही दूर रास्ते से लोग शहर की ओर तथा कालपी बस स्टैण्ड को जाते है। वही पर पुल के पार लोग कोंच बस स्टैंड तथा जिला परिषद, चुर्खी रोड, जालौन रोड के साथ जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन, पुलिस कार्यालय सहित अन्य विभागों में आते-जाते है। जिससे शहर जाने एवं अधिकारियों के पास आने जाने को लेकर यह रास्ता शहर की सभी रास्तों से अधिक व्यस्त रहती है। इतना ही नहीं यहां से छोटे बड़े सभी वाहन निकलते है। जिसमेें यदि किसी वाहन चालक ने सड़क पर अपना वाहन खड़ा कर दिया या सामने से कोई अन्य बड़ा वाहन आ जाता है। तो वहां पर देखते ही देखते जाम लग जाता है। जिसके कारण लोगों को रेंगते हुए धीरे-धीरे चलना पड़ता है। जिससे राहगीर एवं वाहन चालक परेशान रहते है।