संपूर्ण खंगार क्षत्रिय समाज भाजपा के साथ : ओंकार ठाकुर

उरई (जालौन) खंगार क्षत्रिय समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार ठाकुर ने समाज के वरिष्ठ व युवाओं के साथ एक बैठक आहूत की साथ सभी लोगों को 20 फरवरी को राष्ट्रहित में मतदान करने के प्रति जागरूक किया। बैठक में जिले के क़रीब तीस गाँव के लोगों ने सहभागिता की।
इस दौरान ओंकार ने बताया कि खंगार क्षत्रिय समाज हिंदुत्ववादी व राष्ट्रवादी क़ौम है जो पार्टी देश हित के लिये काम करेगी संपूर्ण समाज उसका तन मन धन से सहयोग करेगा। जालौन जिले में ही नहीं अपितु संपूर्ण बुंदेलखंड व उत्तर प्रदेश में खँगार क्षत्रिय समाज राम राज्य लाने में महत्वपूर्ण भूमिका में रहेगी। समाज के हनुमंतपुरा प्रधान अरविंद परिहार व दमा प्रधान कोमल परिहार ने लोगों को संबोधित कर कहा कि हमें समाज के लोगों को अधिकतम मतदान हेतु प्रेरित करना होगा। सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खंगार क्षत्रिय समाज भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करेगी। बैठक में चाकी, माधौगढ़, कोंच, बंगरा, हनुमंतपुरा, रामपुरा, गोहन, उरई, धमसैनी, मिझौना, कालपी, गोपालपुरा, रूरा, तजपुरा, सुढार आदि गांवों के रामू चाकी, प्रभान बंगरा, मोनू, महेन्द्र, दुर्गा प्रसाद, साहब सिंह, राहुल, राजा, नरपत, मनोज, सुशील आदि लोग उपस्थित रहे।