एसडीएम व सीओ ने बाहर से आने वाली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्से के ठहरने की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कोंच (जालौन) विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए बाहर से आने वाली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज के रुकने के लिए जो ठिकाने चिन्हित किए गए हैं उनमें व्यवस्थाएं मुकम्मल कराने के लिए अधिकारी लगातार उन ठिकानों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने में लगे हैं। शुक्रवार को एसडीएम राजेश सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन ने कस्बे के तीन महाविद्यालयों में जाकर स्थिति का अवलोकन किया और जो छिटपुट कमियां बचीं हैं उन्हें तत्काल दूर करने के लिए कॉलेज प्रबंधन को कहा। अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के पोलिंग बूथ भी देखे।
आसन्न विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आगामी 20 फरवरी को होने वाले मतदान की उल्टी गिनती के बीच सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लेने की कवायद में जुटे अधिकारियों के दौरे सुबह से ही शुरू हो जाते हैं। शुक्रवार को एसडीएम राजेश सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन ने सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय सूरज ज्ञान महाविद्यालय और अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां मिलीं छिटपुट कमियां शीघ्र ही दूर कराने के लिए कॉलेज प्रबंधन से कहा। गौरतलब है कि इन तीनों महाविद्यालयों को बाहर से आने वाली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज को ठहराने के लिए चिन्हित किया गया है। वहां अधिकारियों ने कमरों के अलावा बिजली पानी और शौचालय आदि का निरीक्षण किया। अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में शौचालयों की कमी को देखते हुए दो तीन टेंपरेरी शौचालय बनवाने के लिए कहा गया। इसके बाद अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने वरोदा खुर्द, भदारी, ताहरपुरा, दिरावटी, बरसेसी, विरगुवां बुजुर्ग और अंडा गांवों के बूथ देखे। विरगुवां में रैंप की कमी देख तत्काल बनवाने के निर्देश प्रधान और सचिव को दिए गए हैं।