उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

उरई (जालौन) मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन में मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज सभी संसाधनों से परिपूर्ण है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश अपने आप में बृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को व्यक्तिगत रूप से अपने कर्तव्यों जिम्मेदारियों का उत्साह पूर्वक निर्वहन करते हुए अपने स्तर पर ही बेहतर करने का प्रयास करना है तभी हमारा प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छूलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राम, कृष्ण कबीर सहित अनेकानेक सूफी संतों के आदर्शों और विचारों से ओत-प्रोत है हमें इनके आदर्शों और विचारों से सीख लेकर उसे अपनी कार्यशैली में लाना चाहिए। उन्होंने कोविड-19 के नए वेरिएंट के संक्रमण से बचाव हेतु मात्र सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग सह शासन व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की। विकास भवन परिसर में एक जनपद एक उत्पाद के तहत प्रदर्शनी भी लगाई गई जिस का अवलोकन किया गया। परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, श्रम उपायुक्त अवधेश दिक्षित आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।