सिरसा कलार पुलिस ने अवैध शराब के साथ 3 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

उरई (जालौन) आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान, अवैध शस्त्र तस्कर, मोटरसाइकिल चोर/लुटेरे एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जालौन के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है।
जिसके चलते अवैध शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्तों को वाहन चेकिंग के दौरान दो कारों सहित 19 पेटी अवैध शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई। जिसके चलते गौरव कांत उर्फ कल्लू पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम छानी अहीर, अंकित दीक्षित पुत्र गिरजेश दीक्षित निवासी जवाहर नगर रामपुरा एवं राम सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह ग्राम कुसमरा थाना रेंडर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों से 19 पेटी अवैध शराब, एक स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 75 एजे 9602 एवं एक हुंडई आई-10 कार यूपी 14 एडब्ल्यू 4145 बरामद की गई एवं इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सिरसा कलार अजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल अंकित पांडे, कॉन्स्टेबल अरुण कुमार, कॉन्स्टेबल इंसाफ खान, कॉन्स्टेबल गुलशन कुमार एवं चालक तुलाराम मौजूद रहे।