उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

फॉलोअप ! ग्राम बरखेरा में मिली अज्ञात महिला के शव की अब तक नहीं हो सकी पहचान

कालपी (जालौन) कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरखेरा में गत सप्ताह 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद होने के बाद आज तक शिनाख्त नही हो पायी है। कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक द्वारा कालपी कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरूद्ध हत्या कर साक्ष्य छुपाने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिये कानपुर जोन के 6 जनपदों व चित्रकूट व झांसी परिक्षेत्र के 3-3 जनपदों सहित 12 विशेष वाहकों को इन जनपदों के डीसीआरबी में जानकारी एकत्र करने के लियें भेजा गया है।
मालूम हो कि बीती 16 जनवरी को कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरखेरा में मिली 30 वर्षीय अज्ञात महिला के शव की अभी तक शिनाख्त नही हो पायी है। कोतवाली कालपी के उपनिरीक्षक व हल्का शफीक अहमद द्वारा कालपी कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरूद्ध धारा 302 हत्या करने तथा धारा 201 साक्ष्य छुपाने का मामला पंजीकृत कराया गया है तथा मामले की जांच क्राइम इंस्पेक्टर विवेक मौर्या को सौपी गयी है। उधर कोतवाली पुलिस ने महिला के शव के शिनाख्त कराने को लेकर आज झांसी परिक्षेत्र के जालौन,झांसी व ललितपुर व चित्रकूट परिक्षेत्र के चित्रकूट, बाँदा व हमीरपुर जनपद के अलावा कानपुर जोन के कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरय्या, इटावा, फर्रुखाबाद व कन्नौज सहित कुल 12 जनपदों के जिला मुख्यालयों में स्थापित डीसीआरबी में विशेष पुलिस वाहक को महिला से सम्बंधित जानकारी एकत्र करने के लियें भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह व एसएसआई नन्हेलाल ने दूरभाष पर बताया कि अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के लिये तेजी से पुलिस के प्रयास जारी है। शीघ्र ही शिनाख्त होने की उम्मीद है तथा शव की शिनाख्त होते ही पूरे मामले का भी खुलासा हो जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button