मैं एक भाजपाई सच्चा सिपाही हूं और पार्टी हित के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा : ओमकार ठाकुर

उरई (जालौन) हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। जिसमें कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल दिखा। इसी क्रम में युवाओं ने भी अपनी उम्मीदवारी के लिए आवेदन के हुए थे।
इसी क्रम में जनपद जालौन से कोंच माधौगढ़ विधानसभा के लिए ओमकार सिंह ठाकुर ने भी आवेदन किया था लेकिन शीर्ष नेतृत्व द्वारा जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में नाम न होने से उनके समर्थकों में आक्रोश पनप गया। जिसको लेकर आज ओमकार ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुझे पार्टी द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाया गया जिसका मुझे कोई अफशोष नहीं है। मैं भारतीय जनता पार्टी का एक सच्चा सिपाही हूं और पार्टी का निर्णय मेरे लिए सर्वोपरि है अतः मैं अपने सभी साथियों से आशा करता हूँ कि वह सभी पार्टी नेतृत्व द्वारा घोषित उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे एवं उन्हें भारी मतों से जिताने का कार्य करेंगे।
आपको बता दें ओंकार सिंह ठाकुर उर्फ जीतू ठाकुर युवाओं का बहुत बड़ा चेहरा माने जाते हैं और जनपद में अपना एक अलग ही प्रभुत्व बनाए हुए हैं वह लगातार हिंदूवादी चेहरे के लिए जाने जाते हैं और गौ रक्षा जैसी सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी में एक बड़ा चेहरा माने जाते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने शायद एक कुशल एवं युवा वर्ग पर अपना भरोसा नहीं जताया जिसकी वजह से जनपद के युवाओं में कहीं न कहीं नाराजगी दिखाई दी। लेकिन ओमकार ठाकुर के समझाने के बाद वहां उपस्थित दर्जनों समर्थकों ने भी कहा कि मेरे युवा नेता जो आदेश करेंगे उसका पूर्णता पालन किया जाएगा और पार्टी नेतृत्व द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी को जिताने का कार्य किया जाएगा।