जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेनू यादव ने तहसीलदारों के साथ की समीक्षा बैठक

उरई (जालौन) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश श्री तरूण सक्सेना के मार्ग-दर्शन में आगामी 11 दिसम्बर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोकअदालत एवं वैवाहिक विवादों के समाधान हेतु आगामी 22 जनवरी 2022 को आयोजित की जा रही प्री-लिटिगेशन विशेष लोकअदालत तथा नालसा/सालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव द्वारा जिले के समस्त तहसीलदारों के साथ जिला दीवानी न्यायालय उरई में समीक्षा बैठक ली गयी।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव द्वारा सचिव/तहसीलदारों को बताया गया कि विधिक सेवा कार्यक्रमों का लाभ वादकारियों और विशेषकर समाज के उपेक्षित वर्ग को पहुँचाने के लिये तहसील विधिक सेवा समितियों को अपनी भूमिका और सक्रियता से निभानी होगी। इसमें प्रशासन के विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर उनका भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने आगामी 11 दिसम्बर 2021 एवं 22 जनवरी 2022 को आयोजित लोकअदालतों के बारे में वादकारियों और विशेषकर समाज के उपेक्षित वर्ग को जागरूक करने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने पर बल दिया। इसमें उपस्थित तहसीलदारों को उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित जिले के समस्त तहसीलदारों ने पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। बैठक में समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों के सचिव/तहसीलदार उरई श्री कुमार भूपेन्द्र, तहसीलदार माधौगढ़ श्री प्रेमनारायण प्रजापति, तहसीलदार कोंच श्री नरेन्द्र कुमार, तहसीलदार जालौन श्री सुशील कुमार सिंह एवं तहसील कालपी से नायब तहसीलदार श्री राजेश कुमार पाल उपस्थित रहे।