कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के सम्बन्ध में बसपाईयों ने की बैठक

उरई (जालौन) बुधवार 1 दिसंबर 2021 को शहर के राधा पैलेस उरई में बहुजन समाज पार्टी द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें 6 दिसंबर 2021 को परम पूज्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर साहब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई तथा सभी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविकांत मौर्य एवं डॉक्टर बृजेश जाटव एवं नरेश बाबू राठौर (मुख्य सेक्टर) प्रभारी झांसी मंडल रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी जनपद जालौन के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी ने की कार्यक्रम का संचालन उरई विधानसभा अध्यक्ष किशन लाल पाल ने किया बैठक में प्रमुख रुप से उपस्थित पार्टी पदाधिकारी एवं मिशनरी साथियों में बृज मोहन कुशवाहा मनीष आनंद, संजय गौतम उसरगांव, संजय राय, रुद्र प्रताप सिंह दोहरे, महेंद्र दोहरे, रफीउद्दीन पन्नू, मनोज याज्ञिक, कैलाश राजपूत, अतर सिंह पाल महेंद्र सोमई, ई. शीतल कुशवाहा, श्याम पाल उर्फ छुन्ना पाल, सत्येन्द्र प्रताप उर्फ श्रीपाल, सुंदर शास्त्री राजेश बैरागढ़ हो रही महेंद्र प्रताप सरदार सिंह दोहरे, कन्हैया लाल कुशवाहा, प्रमोद राजावत विकल प्रजापति डॉ सतीश श्रीवास, ॠषि सेठ, अमित भारती उदय विलाया प्रिंस गौतम चंद्रशेखर गौतम शशिकांत दोहरे सुमित अंबेडकर जावेद अख्तर, मानवेन्द्र निरंजन, श्याम सुन्दर कुशवाहा, चन्द्र शेखर जाटव, सुमित अंम्बेकर आदि करीब एक सैकड़ा समर्थक उपस्थित रहे।