मतदेय स्थलों के संशोधन को लेकर डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

उरई (जालौन) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के भवनों में परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की गयी।
उन्होने कहा कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरान्त वर्षा, बाढ़ आदि के कारण मतदेय स्थलों के भवनों की क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना रहती है, मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरान्त वर्षा, बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गये हो अथवा अन्य अपरिहार्य कारणों से भवनो में परिवर्तन करने का प्रस्ताव दिया जाये। राजनैतिक दलों द्वारा जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 219-माधौगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले तहसील कोंच से कुल 8 मतदेय स्थलों के भवनों परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, जिलाध्यक्ष भाजपा रामेन्द्र सिंह बना, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी नवाब सिंह यादव सहित संबंधित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।