उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ की समीक्षा बैठक

कालपी (जालौन) पत्रकार समाज की बुराइयों, कुरीतियों तथा अपराधों से लेकर विकृत होते जा रहे समाज को सुधारने में विशेष भूमिका अदा करते हुए खबरों को निष्पक्षता से छापकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है फिर भी अराजक तत्वों द्वारा पत्रकारों पर हमले व धमकियां आम हो गयीं हैं। लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कमजोर होता जा रहा है जिसको लेकर आज नगर कालपी के मुहल्ला आलमपुर स्थित प्रधान कार्यालय में हुई।
बैठक में पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों पर जिलाध्यक्ष ने विशेष चर्चा करते हुए संगठन को मज़बूत करने पर जोर दिया तथा सच्चाई से खबर लिखने और संविधान के अनुसार नागरिकों को उनके अधिकार दिलाने के लिये हर सम्भव मदद करने के गुरुमंत्र दिये। जिलाध्यक्ष ने कार्यकारणी कालपी की एकता और कर्तव्यनिष्ठा देख विशेष आभार व्यक्त करते हुए पत्रकारों को आशीर्वाद दे उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उपस्थित निजी सचिव नसीम सिद्दीकी ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश का सबसे बड़ा और मज़बूत संगठन है जिसमें प्रदेश के 76 जिले सन्निहित हैं और जल्द ही सभी जिले, तहसील, ब्लॉक स्तर पर पत्रकारों को जोड़कर संगठन को नई दिशा देते हुए देशहित में समर्पित करने का मिशन पूरा किया जायेगा तथा इसी क्रम में निजी सचिव ने दैनिक ग्रामीण सुबह और जी मॉर्निंग जैसे समाचार प्लेटफॉर्म के प्रकाशन पर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में उपस्थित प्रवक्ता रविकांत गौतम तथा एम पाण्डेय ने अपने अनुभवों को शेयर कर हौसला अफजाई की साथ ही बताया कि पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं बल्कि समाजसेवा है जिससे हमें बेहद खुशी मिलती है तथा इसे निष्पक्ष व निर्भीकता से करें जहाँ संगठन सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों के कुछ सवालों पर शंका समाधान बड़ी शालीनता करते हुए अपनी आय के श्रोत बढ़ाकर आर्थिक स्थिति मज़बूत करने पर जोर दिया तथा महिलाओं को भी इस क्षेत्र में लाकर उनके भविष्य को उज्जवल करने की अपील की तथा कोतवाली एवं थाने स्तर पर मासिक बैठक की भी समीक्षा की साथ ही अवगत कराया कि पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर संगठन की ओर से स्पेशल टास्क मेम्बर चयनित किये गये हैं जिससे उनके उत्पीड़न पर लगाम लगाकर उनका सम्मान बचाया जा सके। इस मौके पर दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button