कालपी में भगवान सालिगराम की बारात बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी

कालपी (जालौन) ऐतिहासिक नगरी कालपी धाम में तरीबुल्दा स्थित राम पाण्डेय व श्याम पाण्डेय द्वारा भगवान सालिगराम की बारात लक्ष्मी नारायण मन्दिर बड़ा स्थान कालपी के महामण्डलेश्वर राम करन दास जी महाराज की उपस्थिति में निकाली गई जिसमें बड़ी सख्यां में लोगों ने भाग लिया।
गुरूवार की दोपहर तरीबुल्दा स्थित राम पाण्डेय व श्याम पाण्डेय के आवास से भगवान सालिगराम जी की बारात निकाली गई जोकि ढोडेश्वर मन्दिर पहुँची जहाँ लक्ष्मी नारायण मन्दिर नागा गद्दी बड़ा स्थान कालपी के महामण्डलेश्वर रामकरन दास जी महाराज की मौजूदगी में ढोडेश्वर मन्दिर के महन्त अवधेश महाराज, दुर्गा मन्दिर के पुजारी राजेन्द्र महाराज, बृजगोपाल द्विवेदी, राजू पाठक, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, नीलाम शुक्ला, कन्हैया मिश्रा, काका ठाकुर, अकित सिंह, कमल सोनी, अरविन्द सोनी, सुमित अवस्थी, वेदान्श तिवारी, दीपू तिवारी,शरद शुक्ला, बट्टू महाराज,विजय सिंह यादव आदि भारी सख्यां में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ राम पाण्डेय व श्याम पाण्डेय बारात लेकर पहुचें तो किराना व्यापारी रावगंज निवासी लाल गुप्ता व पुन्नी गुप्ता ने जोरदार स्वागत किया तथा धूमधाम के साथ तुलसी विवाह सम्पन्न हुआ।