बसपा सुप्रीमो बहन मायावती की माता जी के परिनिर्वाण पर बसपाईयों ने दी श्रद्धांजलि

उरई (जालौन) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहिन सुश्री मायावती जी की माता जी श्रद्धेया रामरती देवी जी के परिनिर्वाण होने पर बसपा जिला इकाई के तत्वाधान में राधा पैलेस उत्सव गृह में श्रद्धांजलि सभा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने माता श्रद्धेया रामरती की देवी जी को बहुत ही महान व्यक्तित्व एवं त्याग बलिदान की धनी मां बताया जिन्होंने बहिन जी जैसी प्रखर बहुजन शख्सियत को जन्म दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ० बृजेश जाटव मुख्य सेक्टर प्रभारी, नरेश बाबू राठौर मुख्य सेक्टर प्रभारी, मनीष आनंद मुख्य सेक्टर प्रभारी, इंजी शीतल श्रेष्ठ कुशवाहा प्रभारी/प्रत्याशी माधौगढ़ विधानसभा, छुन्नापाल प्रत्याशी कालपी विधानसभा संजय गौतम पूर्व जिलाध्यक्ष, संजय राय पूर्व जिला मीडिया प्रभारी, ॠषि सेठ, सत्येंद्र प्रताप सिंह, भगवती शरण पांचाल, सुगत बौद्ध, शैलेंद्र शिरोमणि पूर्व जिलाध्यक्ष, उदयवीर दोहरे पूर्व जिला महासचिव, नारायण हरि अवस्थी, किशन लाल पाल विधानसभा अध्यक्ष उरई, राजेश तिवारी, अखिलेश कुमार, अनिल चौधरी, धीरज पहारिया, जितेंद्र कुमार दोहरे, अंशुमान दीक्षित, राम अवतार चौधरी, प्रदीप पटेल, सृष्टि सक्सेना, कीर्ति गौतम, प्रिंस गौतम, सुमित अंबेडकर आनंद परिहार, जय प्रकाश कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।