उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

पंचनद स्नान मेला की तैयारियां प्रारंभ, घाटों व रास्तों को सुरक्षित बनाने की कवायद शुरू

जगम्मनपुर (विजय द्विवेदी) बुंदेलखंड के प्रसिद्ध पंचनद मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है, रामपुरा थाना पुलिस ने पंचनद घाट एवं स्नान घाट तक पहुंचने वाले रास्तों का निरीक्षण कर उन्हे सुरक्षित व सुविधाजनक बनाए जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था पर चर्चा की।

रविवार को थानाध्यक्ष रामपुरा कमलेश कुमार ने पुलिस चौकी जगम्मनपुर प्रभारी उपनिरीक्षक संजय गोस्वामी, उपनिरीक्षक मूलचंद यादव, जगम्मनपुर पुलिस चौकी स्टाफ तथा पंचनद संगम तीर्थ पर विराजमान श्री बाबा साहब मंदिर के महंत सुमेरवन, पुजारी राम अवतार, मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर, महामंत्री अंजनी कुमार मिश्रा, विजय द्विवेदी, रामअवतार तिवारी मुनीम, राजकुमार द्विवेदी, मनोज सिंह सेंगर ग्राम प्रधान भिटौरा, राहुल सिंह सेंगर भिटौरा, महेंद्र सिंह सेंगर पतराही, जगदीश सिंह सेंगर गुढा आदि के साथ बैठक कर दिनांक 17 नवंबर से प्रारंभ होने वाले पंचनद मेला एवं दिनांक 18/19 नवम्बर की रात्रि से प्रारंभ होने वाले स्नान पर्व को आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने एवं बगैर किसी अनहोनी के दिनांक 24 नवंबर तक चलने वाले विशाल मेले को सफल बनाने पर चर्चा की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनोज सिंह सेंगर ने मंदिर प्रबंध समिति के साथ मिलकर प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। भाजपा मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी ने यमुना तट पर खतरनाक दलदल होने पर चिंता व्यक्त कर प्रशासनिक स्तर से लोक निर्माण विभाग द्वारा सहयोग मिलने पर स्नान घाटों को उपयोगी बनाए जाने की बात कही। थाना अध्यक्ष रामपुरा एवं चौकी प्रभारी जगम्मनपुर ने पुलिस फोर्स के ठहरने एवं बैरियर, वेरीकेटिंग एवं ड्यूटी पॉइंट पर उपस्थित लोगों से सुझाव मांगा तथा पूर्व में होती रही व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button