समाज में फैली भ्रांतियां दूर कर एकजुट रहने की है आवश्यकता : रमाकांत दोहरे

उरई (जालौन) अखिल भारतीय दोहरे समाज की बैठक रविवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सांस्कृतिक संस्थान राजेंद्र नगर में हुई। इसमें समाज में फैली भ्रांतियां दूर करने और मौका परस्त लोगों को सबक सिखाने की बात कही गई। अध्यक्षता के के दोहरे ने की।
बैठक में दोहरे समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमाकांत दोहरे ने कहा कि दोहरे समाज जागरूक हुआ है। लेकिन कुछ लोग राजनैतिक लाभ लेने के लिए समाज के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। कमल दोहरे ने कहा कि एक वर्ग को कई उपवर्गों में बांटा गया है उसको एक प्लेटफार्म पर लाकर संगठित करने का आवाहन किया है। उन्होंने कहा 1996 के बाद दोहरे समाज को किसी भी राजनीतिक पार्टी ने विधानसभा या लोकसभा का टिकट नही दिया। दोहरे समाज वर्ग को उनका हक दिलाने का कार्य इसी समाज में जन्मी बसपा मुखिया कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दोहरे, अहिरवार, जाटव जो तीनों एक जुट हैं। कोई अलग नहीं है। पार्टी से जब भी किसी व्यक्ति ने चुनाव लड़ा तो सभी ने मिलकर उसको जिताने का पूूरा प्रयास किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह आजाद, जिलाध्यक्ष चंद्रेश कुमार दोहरे, कीरत दोहरे, शैलेंद्र शिरोमणि, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बबली गौतम, पंकज दोहरे, अजय गौतम, सुधाकर राव, विपिन, महेंद्र दोहरे, आलोक कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार गौतम, महेश शिरोमणि, मुरलीधर दोहरे, एसके सिंह, दुष्यंत गौतम, महेंद्र, हेमंत, अखिलेश कुमार, बीर सिंह, बब्लू,अनिल दोहरे, विनोद कुमार, शाह आलम, गौरव सिंह, अनिल सिंह, योगेंद्र सिंह, महेंद्र पाल सिंह, संतराम सिंह, मनोज कुमार, विकास कुमार, शशिकांत, रामनरेश, विश्वनाथ कोटेदार, अशोक कुमार दोहरे, अभिषेक सिंघानिया, मोंटू गौतम, जगत सिंह, रवि वरसेना, बलवान सिंह, बृजेंद्र चौधरी, राघवेंद्र सिंह, कमल सिंह दोहरे, शिवराज दोहरे तुमरा, राघवेंद्र, पर्वतराव, अनिल टीहर आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया उदयवीर दोहरे ने किया।