सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह का किया गया आयोजन

उरई (जालौन) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम जिला परिषद विद्यालय ऊमरी में रखा गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा पेंटिंग, निबंध व लेख का प्रदर्शन किया जिसमें बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान गुरदीप सिंह चावला बिक्री प्रबन्धक एचपीसीएल द्वारा सभी शिक्षक एवं बच्चों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा की शपथ दिलवायी और कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म व उजागर करने के लिए सभी संबंधित पक्षों सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्रीय लोगों को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को इकाई का दर्जा दिया गया है। हालांकि यदि देखा जाये तो भ्रष्टाचार आज किस प्रकार से है यह किसी से छिपा नही है इसका खात्मा तभी संभव है जब सभी इस पर विचार करें व ईमानदारी की शपथ के तौर पर कर्तव्य निष्ट हो सके। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बताया कि किस प्रकार गैस लीकेस होने पर बचाव करें व हेल्प लाइन नम्बर 1906 की जानकारी दी एवं पेंटिंग, निबंध, रंगोली में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी हासिल करने वाले बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ० शिव प्रकाश त्रिपाठी प्रधानाचार्य, सिद्धार्थ गैस ऐजेन्सी से अर्चना वर्मा व गनेशी गैस एजेंसी उरई भूप सिंह, अध्यापक अखिलेश कुमार, मनोज शिवहरे समर सिंह, दीपक उदैनिया अन्य स्टाफ मौजूद रहा।